खनिज अधिकारियों ने अवैध पत्थर परिवहन करते 5 ट्रेक्टरों को पकड़ा

     छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल। 5 जून 2022,
जिले बलौदा बाजार के खनिज अधिकारियों ने गत दिनों अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा। खनिज अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि गत दिनों गुरुवार की सुबह अवैध परिवहन की टोह में निकले थे। तभी चांटीपाली के पत्थर खदान से पत्थर लाद कर कसडोल शहर एवं शहर से लगे दर्रा की ओर से आ रहे 5 ट्रेक्टरों को रोक कर जांच की गई तो पता चला कि ट्रेक्टरों में लदे पत्थर अवैध रूप से संचालित चांटीपाली के पत्थर खदान से लाया जा रहा है जिसका उन ट्रेक्टर चालकों के पास कोई भी वैध कागजात नहीं मिले। अवैध पत्थर की परिवहन करते पकड़े गए ट्रेक्टरों के चालक मुकेश कुमार केंवट पिता भुनेश्वर केंवट महिंद्रा सोल्ड ट्रेक्टर मालिक जयराम केंवट चांटीपाली,चालक राकेश कोसले पिता मालिक राम कोसले न्यू हॉलैंड सोल्ड ट्रेक्टर मालिक रमेश कोसले चांटीपाली,चालक दुर्गेश खूंटे पिता जगदीश प्रसाद ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 22 एच 6135 ट्रेक्टर मालिक रमेश कोसले चांटीपाली,चालक मोहन लाल केंवट पिता उत्तरा कुमार सोल्ड महिन्द्रा ट्रेक्टर मालिक धरमू प्रभुवा ग्राम दर्रा एवं चालक केवल सोनवानी पिता कैलाश सोनवानी ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 22 ए सी 8774 ट्रेक्टर मालिक नीलमणी तिवारी निवासी नगर कसडोल के रूप में पहचान की गई। खनिज अधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि पत्थरों से भरे सभी ट्रेक्टरों को कसडोल थाने तक पहुंचाया गया एवं पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं। लगातार जिले के विकास खंड बिलाईगढ़ और कसडोल अंतर्गत ग्राम बरपाली,कुम्हारी,कटगी, खपरीडीह,कोरकोटी,दुम्हानी,बेलटीकरी,सोहागपुर में पत्थर खदान संचालित होते रहे हैं। जिसमें का पत्थर अन्य जिले में भी दिन रात धड़ल्ले से ट्रेक्टर हाईवा से परिवहन किए जा रहे हैं। यदि जो खदाने खनिज विभाग से वैद्य हैं तो भी उनके सीमा तक पत्थर की परिवहन हो बाकी की अवैध उत्खनन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की नितांत आवश्यकता हैं।