हसदेव जंगल में लाखों पेड़ों की कटाई के विरोध में बसपा छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

     छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 20 मई 2022,
 बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ ने नर्मदा प्रसाद अहिरवार प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, हेमंत पोयाम प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की गलत नीति से हसदेव जंगल में लाखों पेड़ों की कटाई के विरोध में जंगल की कटाई बंद करने,पहाड़ की खुदाई कर कोयले की उत्खनन बंद करने एवं पर्यावरण संरक्षित रखने संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन राजभवन पहुंच कर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
 पिछड़े वर्ग का 27 प्रतिशत आरक्षण और अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू करने सहित विभिन्न मांगें रखा गया। इस मौके पर पामगढ़ के पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओपी बाजपेई, लता गेडाम, मनहरण मनहर,जी.आर. बंजारे, संतोष मार्कण्डेय, अरुण महिलांगे, फेकूराम बर्मन,भुनेश्वर बर्मन, बेदराम खूंटे, बाबूलाल चन्द्रा,भरत खरसन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता से अधिक संख्या में विभिन्न स्थानों प्रदेश भर से पहुंचे लोग उपस्थित रहे थे ।