जिला जांजगीर-चांपा में 875 लीटर कच्ची महुआ अवैध शराब साथ 3 आरोपी गिरफ्तार,आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

    छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 6 मई 2022,
 सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी और कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम के विशेष मार्गदर्शन में 5 मई को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ में फैला दहशत।
5 मई को ग्राम पडरिया से आरोपी विष्णु सोनझरी से कुल 15 लीटर और ग्राम अकलतरा से आरोपीया रुक्मणी वर्मा से कुल 60 लीटर व ग्राम अमोदा से आरोपी सूरज यादव से कुल 800 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर तीन ऊपर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण कायम कर कारवाई किया गया। जिले की ही नहीं अपितु सम्भवतः राज्य का सबसे बड़ा कच्ची महुआ अवैध शराब का प्रकरण हैं जिसमे आबकारी विभाग ने मौके से सभी आरोपी को भी धर दबोचा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो में गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किये गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व मे संयुक्त गठित दल जिसमे वृत्त मुख्य आरक्षक एम.व्ही. दत्तात्रेय, राजकुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, राजेश सिंह क्षत्रिय, आबकारी स्टाफ भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।