छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 20 अप्रैल 2022,
कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में नामांतरण,सीमांकन,बंटवारा,डाइवर्सन तथा अन्य मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों को आबंटित की जाने वाली प्रकरणों में खसरा नंबर और रकबा का आवश्यक रूप से उल्लेख करें। इसके साथ-साथ निस्तार पत्रक और नज़री नक्शा भी संलग्न करें। राजस्व मामले में प्राप्त प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण किया जाए।
राजस्व अधिकारी यह ध्यान रखें कि प्रकरणों के निराकरण में दबाव या किसी तरह के प्रलोभनों से प्रभावित न हो।नियमो के तहत ही प्रकरणों को निराकृत करें।प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न हो।
प्रकरणों में अनावश्यक विलंब करने वाले राजस्व अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रकरणों को ऑनलाइन एंट्री करने तथा उससे संबंधित आदेश को भी ऑनलाइन एंट्री करना जरूरी है। बैठक में उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में स्लम पट्टों का भूमि स्वामी अधिकार संबंधी आवेदनों को निराकृत करने कहा।डायवर्सन जैसे प्रकरणों में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित सभी अनुभाग के राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।