मुख्यमंत्री श्री बघेल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मण्डल दास गिलहरे के दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले की तिल्दा तहसील के अंतर्गत ग्राम खौलीडबरी पहुंच कर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मण्डल दास गिलहरे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्री गिलहरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मण्डल दास के देहावसान को अपूरर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सीधे-साधे, सरल और लोकप्रिय व्यक्ति थे। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में काफी काम किया है। इस दौरान धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और स्वर्गीय श्री मण्डल दास गिलहरे के सुपुत्र खरोरा नगर पंचायत पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे,हेमलाल गिलहरे,पुन्नाराम गिलहरे एवं राजेन्द्र गिलहरे सहित परिवार जन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।