छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 6 मार्च 2022, जिला बलौदाबाजार अंतर्गत आने तहसील बिलाईगढ़ से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के हल्के में पदस्थ सोना राम घृतलहरे अपने गृह ग्राम गोविंदबन की अपने घर निवास को पटवारी कार्यालय बना कर उनसे संबंधित हल्के के किसानों ग्रामीण जनों से वहां आफिस बना बुला कर मोटे राशि लेकर मनमाने तरीके से काम को अंजाम दिया जा रहा हैं। सूत्रों और मौके पर पहुंच कर जानकारी लेने से पता चला है कि सोना राम घृतलहरे अपने हल्के के ग्राम में कार्यालय समय में नहीं आते जाते हैं और उनके निवास पर कार्यालय बनाए गए हैं जहां लोगों की भीड़ लगा रहता हैं। सोना राम घृतलहरे जब से पटवारी बने हैं जिनका अनेकों हल्के ग्रामों मुख्यालय में पोस्टिंग अदल बदल होते रहे हैं उनका काले कारनामे चर्चा का विषय बना हुआ रहा हैं। किसानों आम जनता की कोई कार्य राजस्व उनके अंतर्गत संबंधित रहता हैं निस्वार्थ भाव जिम्मेदारी से नहीं कर मोटे राशि लेकर मनमाने ढंग से करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि जिनका जरूरत मूझसे काम हैं वे मेरे पास घर आ कर जो राशि कहता हूं देगा अपना काम करा कर जाएगा। मुझे मुख्यालय हल्का आने जाने की कोई जरूरत नहीं घर ही कार्यालय हैं। हम हम हैं बाकी पानी सब कम हैं जब तक पद में कार्यरत हैं खूब जनता से कमाएंगे आगे जो होगा देखा जाएगा भ्रष्टाचार कहां नहीं हैं। ये सुविचार सोना राम घृतलहरे पटवारी के हैं उनका नाम भी सोना राम तो काम ही खरा सोना पैसे लेने कमाने में नेक हैं। जिनका कई भ्रष्टाचार मामले कई बार उछले दबे रफा दफा हो गए हैं। अपने पुत्र सुनील कुमार घृतलहरे को भी पटवारी बनवा कर क्षेत्र में ही सलौनीकला में पदस्थ करा लिए हैं। उनका भी कार्यशैली पिता सोना राम घृतलहरे ही पर गए हैं।
दोनों का पटवारी कार्यालय अपने घर में ही बना हुआ हैं, लोगो को नक्शा खसरा खतौनी फौती खाता विभाजन सहित राजस्व विभाग से संबंधित कार्य के लिए मजबूरन पटवारी के पास घर आ कर मांग किए जाने मनमाने राशि देकर काम करवा कर जाना पड़ता हैं।
प्रेस से जुड़े लोगों द्वारा उक्त जानकारी मौखिक रूप से लेने पर सोना राम घृतलहरे पटवारी से पता चला कि इस काम का इतना राशि लगेगा बिना पैसे के काम नहीं कही होता हमे भी अपने से ऊपर उच्च अधिकारी शासन प्रशासन को देना पड़ते हैं। सोना राम और सुनील कुमार घृतलहरे दोनों बाप बेटे पटवारी को शासन प्रशासन की कार्यवाही होने की डर भय नहीं है तभी तो नियम विरुद्ध कार्य कर पैसे में कैसा जो भी हो निपटेंगे कहते हल्के को छोड़ घर को कार्यालय बना कर किसानों आम जनता लोगों से पैसे ले कर काम बेधड़क कर रहे हैं।
आदि शासन प्रशासन द्वारा दोनों को कार्य प्रणाली पर जांच कराई जाती हैं तो अनेकों ज्वलंत मुद्दों कारनामे सामने आने की प्रबल संभावना है।
दोनों पटवारी के घर के पास लगे लोगों भीड़ से पूछने से प्रेस को जानकारी गुप्त रूप से बताई गई कि सोना राम और उनके पुत्र सुनील कुमार घृतलहरे अपने घर को कार्यालय बना कर यहां काम के एवज में मोटे राशि लेकर कार्य करते हैं। जिनका जानकारी ऊपर उच्च अधिकारी को दी गई थी पर उनके द्वारा समय पर कार्यवाही करने की आश्वासन दिया जाना बताते हुए कहा शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही देर से होगी पर हमारे जरूरी काम उतने दिनों में प्रभावित होंगे। जिस के लिए कहां जा कर शिकवा शिकायत करे जो दौंड भाग कागज आवागमन में खर्च होंगे उसे पटवारी को ही देकर मजबूरन काम करवाने में उचित है कहते हैं। हमेशा तहसील बिलाईगढ़ के कोई भी हल्का में पदस्थ हो सोना राम और सुनील कुमार घृतलहरे पटवारी चर्चा विवादों में घिरे हुए रहें हैं। जिनके ऊपर समय पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप ऐसे भ्रष्ट पटवारी के कारण बदनाम लगाएं जाते रहेंगे।
जमीनी हकीकत से रूबरू होते हुए शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित कराते हुए पटवारियों की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवालों मनमाने ढंग से मोटे राशि लेकर कार्य को लेकर खबर प्रकाशित जनहित में की गई हैं।