मुंगेली / सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती सायकल के तहत संजय यादव ने कहा नवमीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्गों के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी गई। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है वसुंधरा मुंगेली का हमेशा पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नाम आगे रहा है इस वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में मुंगेली प्रथम स्थान शिक्षा के क्षेत्र में रहा जो कि मुंगेली वासियों के लिए गर्व की बात है आशा करता हूं कि आगे भी छात्राएं मुंगेली का नाम रोशन करते रहे ।बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है। स्कूल दूर होने के कारण माता पिता अपने बच्चियों को स्कूल नहीं भेज पाते इससे बच्चों की शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती ।जिसके कारण वह अपनी अध्ययन बीच में ही छोड़ देती हैं बेटी आगे बढ़ेगा और पढ़ेंगा जिस प्रकार अभी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम कर रही है निश्चित रूप से निशुल्क पुस्तक भी वितरण किया जा रहा है।सरस्वती सायकल बेटियां की शिक्षा की राह हुई ।सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत आज शा. उ. मा. विद्यालय करही में जनभागीदारी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष जिला महामंत्री संजय यादव जी की मुख्य आतिथ्य में सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सोम वर्मा जिला महामंत्री मनोज सोनकर शहर कोषाध्यक्ष सरपंच सन्तोष यादव , बराती साहू, विद्यालय प्राचार्य जे एस ध्रुव , व्याख्याता मोनिका ठाकुर, आर पाठक, पी वैष्णव, एन दवे , जे ई सवरियपन, नवाब अली, एस आर चंद्राकर, प्रधान पाठक मानिकपुरी किशन नामदेव उपस्थित रहे।