सतनाम भवन पथरिया में ममतामयी मिनी माता जी की जयंती मनाई गई


शैलेश राय, बिलासपुर संभाग प्रभारी
मुंगेली / नगर पंचायत पथरिया के सतनाम भवन में ममतामई मिनी माता जी की पावन जयंती के अवसर पर मिनी माता जी की छाया चित्र पर कैंडल जलाकर धूप प्रज्वलित एवं केक काटकर जन्मोउत्सव मनाया गया जिसमें ममतामयी मिनी माता जी के किए गए कार्यों को याद किया गया। मिनी माता जी छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद थे और नारी उत्थान में विशेष कार्य किए थे। इस पावन अवसर पर श्री अमर दास कुर्रे, बलवंत गेंदले, दिलीप जांगड़े, अमृत खूंटे, जितेंद्र गेंदले, शशि भास्कर, मुकेश मिरी, राजेश चतुर्वेदी, लोकेश गेंदले दिलेश्वर गेंदले शत्रुघ्न बघेल, कुलदीप टंडन, संजय लहरें, नरेंद्र बंजारे, विजेंद्र डहरिया ,रेखा लाल जांगड़े, प्यारे लाल जाटवर,राम प्रसाद कुर्रे, संजू गेंदले,आशीष गेंदले, कुमारी काव्या मेहर ,नवदीप सिंह सहित समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।