नृत्य श्रीधारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक शामिल हुए।

नृत्य श्रीधारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक शामिल हुए।
  छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 6 फरवरी 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित नृत्य श्रीधारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण शामिल हुई। साथ में श्रीमती पदमा मनहर  राज्यमंत्री दर्जा अनुसूचित जाति आयोग छ.ग., दिलीप षड़ंगी अध्यक्ष संस्कृति विभाग छ ग, सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी, श्रीमती प्रतिभा पंडा ( गुरु और एक्टर्स उड़ीसा से )
गुरु राजेंद्रा पंडा ( गुरुजी), रविन्द्र नन्दे मौजूद रहे।
  श्रीमती जांगड़े ने ड्रांस क्लास की शुभारंभ कर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए ये क्षण ऐतिहासिक पल रही क्योंकि हमारे सारंगढ़ की होनहार बेटी प्रसिद्ध ओड़िशी नृत्यांगना आर्या नन्दे की ग्रुप की उपस्थिति रही जो राजेंद्रा पंडा के मार्गदर्शन में यह ड्रांस क्लास का उद्घाटन हुआ। आप सब को पता है कि सारंगढ की गौरव आर्या ने पूरे देश और प्रदेश छ ग के साथ - साथ हमारे सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र की नाम को रोशन की है आगे भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। छत्तीसगढ़ में ड्रांस क्लास के शुभारंभ से हमारे राज्य के लोगो को भी कला सीखने का अवसर मिलेगी और कला के प्रति लोगो में उत्साह बढ़ेगी।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे नर्तक कलाकार व छत्तीसगढ़ प्रदेश से वरिष्ठ नागरिक अतिथि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।