शैलेश राय, बिलासपुर संभाग प्रभारी
मुंगेली / छ.ग. महिमा / मुंगेली जिला अंतर्गत विकास खंड पथरिया में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियो में गुणवत्ता विकास और मूल्यांकन के लिये कसौटी अभियान की शुरुवात की गई है । जिसमे पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चो का मूल्यांकन कर उनका शैक्षिक आंकलन किया जाएगा। इस अभियान में बच्चो का मुल्यांकन लेने नगर के जनप्रतिनिधि, शाला समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष , नगर के शिक्षित युवा , शिक्षाविद जैसे लोगो को मिलाकर जांच समिति का गठन किया गया है। जो सोमवार को शाला आकर दस दस बच्चो का विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन करेंगे। इस मूल्यांकन के लिए दल के सदस्यों को नगर के शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्ठी में प्रशिक्षण दिया गया । विद्यालय के प्रधानपाठक नीलम यादव ने मूल्यांकन के बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों को 100 तक सीधी और उल्टी गिनती , संख्या पहचान , सरल शब्दों में बोलना लिखना , अंग्रेजी और हिंदी के अक्षरों, मात्राओं को लिखने आने के आधार पर उन्हें नंबर देना है। इसी तरह तीन से पांच कक्षा के विद्यार्थियों को 20 तक पहाड़ा ,तीन अंकों के सरल गणितीय हल जिसमे जोड़ना ,घटाना , गुणा भाग ,हिंदी इंग्लिश इमला लेखन ,वाक्य निर्माण ,घटना के आधार पर बोलना लिखना , स्थानीय पेड़ पौधों ,जीव जंतु के नाम और पहचान के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
इस अवसर पर जांच समिति के सदस्य और नगर पार्षद दीपक साहू ने कसौटी अभियान को विभाग द्वारा अभिनव पहल बताते हुए कहा कि यह अभियान निश्चित रुप से बच्चो के विकास में सहायक होगी और इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो की स्थिति का आंकलन किया जा सकेगा, और कमज़ोर बच्चो पर विशेष धयान देते हुए उनमें सुधार करने में आसानी होगी।
महाविद्यालय पथरिया में अतिथि शिक्षक रूप में पदस्थ राजनीति विज्ञान के व्याख्याता अमित बंजारे ने कहा कि कसौटी अभियान , प्राथमिक और मिडिल स्कूल के छात्र छत्राओं के अध्ययन में गुणवत्ता विकसित करने का सराहनीय प्रयास है ।
इस अवसर पर जांच समिति के सदस्यों में नगर पंचायत पथरिया पार्षद दीपक साहू , व्याख्याता अमित बंजारे , राघवेन्द्र परिहार , अभिषेक यादव , रविन्द्र बघेल द्रोपती यादव उपस्थित रहे। वही शाला परिवार से प्रधानपाठक नीलम यादव , खेमलता राजपूत , श्रद्धा साहू , चेतना साहू , सरिता मालवी समेत विद्यालयीन स्टाप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी अपनी बाते रखी।