ग्राम पचरी के राजकमल साहू का चयन हुआ एमबीबीएस में जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल

ग्राम पचरी के राजकमल साहू का चयन हुआ एमबीबीएस में जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल
 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 11 फरवरी 2022, विकास खंड बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचरी निवासी राजकमल साहू का चयन एमबीबीएस में हुआ है जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
बता दे कि राजकमल साहू ने प्राथमिक शिक्षा शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल पचरी अपने गृह ग्राम में ही ग्रहण किया था। वही से उनका नवोदय में चयन होने के बाद कक्षा 6 वी से 12 वी तक की पढ़ाई उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय रायपुर में पूर्ण की।
 वही राजकमल साहू ने नीट क्लियर कर एमबीबीएस में चयन हो कर बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र का नाम को रोशन किया है। अब वे जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाई करेंगे।
 वही उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता स्वर्गीय भोजराम साहू, माता सुमित्रा बाई साहू और अपने गुरुजनों को दी है।