रेशम लाल जांगड़े जयंती,निर्माण कार्य भूमिपूजन,डांस प्रतियोगिता परसाडीह में शामिल होंगे चंद्रदेव प्रसाद राय

रेशम लाल जांगड़े जयंती,निर्माण कार्य भूमिपूजन,डांस प्रतियोगिता परसाडीह में शामिल होंगे चंद्रदेव प्रसाद राय
  छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 11 फरवरी 2022, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता, प्रथम अंतरिम संसद सदस्य,पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े के जयंती 15 फरवरी व निर्माण विकास कार्य की भूमि पूजन और डांस प्रतियोगिता आयोजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत परसाडीह में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री राय के अनुसंशा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य सामुदायिक भवन निर्माण नवा तालाब पास 05.00 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य राशि 02.00 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य राशि 02.00 लाख रूपए, पुलिया निर्माण कार्य 01.00 लाख रूपए कुल 10 लाख रूपए व अन्य मद से स्वीकृत मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल पहुंच मार्ग सी सी रोड निर्माण कार्य राशि 09.68 लाख रूपए निर्माण विकास कार्य की भूमि पूजन करेंगे। साथ ही रेशम लाल जांगड़े के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए संबोधित करेंगे।
संध्या कालीन से रात्रिकालीन आजा नच ले डांस प्रतियोगिता आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
उक्त आयोजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सारगर्भित चर्चा करते हुए श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर ने चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव से उनके निवास कार्यालय 1 श्री जोरा रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर पत्रिका सप्रेम भेंट किया।
जिस पर श्री राय ने सहमति जताते हुए ग्राम पंचायत परसाडीह के उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान किया। यह क्षण वर्तमान सरकार की 3 वर्ष पूर्ण होते हुए 4 वर्ष प्रगतिरत होते हुए आज ऐतिहासिक पहल से कम नहीं हैं। विगत दिनों चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक निर्वाचित हुए तब 2019 को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की 7 दिवसीय जयंती पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
तभी श्रवण कुमार संपादक ने प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव का बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के मुख्य कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह में सामुदायिक भवन, नवीन जोड़ा जैतखाम स्थापना एवं सौंदर्यकरण, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य, पुलिया निर्माण सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर स्वीकृति प्रदान करने की मांग किया गया था।
जिनको आज ऐतिहासिक पहल उपलब्धि के तौर पर पूर्ण होते दिख रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। सरपंच एवं उप सरपंच पंच गण द्वारा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।