युवा ही इस देश के भविष्य हैं उन्हें उचित अवसर प्रदान कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी: अशवंत तुषार साहू

युवा ही इस देश के भविष्य हैं उन्हें उचित अवसर प्रदान कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी: अशवंत तुषार साहू
  छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 12 फरवरी 2022, महासमुंद विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में  खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामग्री का वितरण किसान नेता अशवंत तुषार ने खिलाड़ियों को बैट, बॉल,बेडमेन्टल,चिरया रास्सी बलिबाल का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित की। उन्होंने कहा कि यह गांव अत्यंत पिछड़ा होने के बाद भी यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।  इनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि जरूरत मंदों की हर संभव मदद की जाए।  
तुषार साहू के द्वारा ग्राम पंचायत अछोली के 1 से लेकर 15 वार्ड के खिलाड़ियों के बीच बैट बॉल बेड मेन्टल चिडिया रस्सी बोलीबाल का वितरण की गई। 
उन्होंने यह भी कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य हैं और उन्हें उचित अवसर प्रदान करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर जगदीश सिंह ठाकुर, श्रवण निषाद,पवन साहू,नागेश साहू ,पुष्पानंद साहू, राकेश निषाद, निगम निषाद ,मोहन साहू, सीता राम साहू ,ओम प्रकाश साहू,राधे लाल साहू आदि लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।