ग्राम पंचायत करबाडबरी में छात्र छात्राओं शिक्षकों आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा रैली निकाल कोविड 19 के प्रति जागरूक की गई
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 12 फरवरी 2022, जिले बलौदाबाजार के विकास खंड बिलाईगढ़ अंतर्गत आने ग्राम पंचायत करबाडबरी के प्राथमिक शाला स्कूल के छात्र छात्राओं, शिक्षक, आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा रैली निकाल कर बढ़ते कोविड 19 महामारी संक्रमण से बचाव सावधानी बरतने ग्रामीण जनों को जागरूक करते हुए अपील किया गया।
ग्राम के सभी मुहल्ले को स्वच्छ रख रखाव स्वच्छता के प्रति विशेष पहल करने सभी को सहभागिता निभाने सुनिश्चित करने पर जोर देने की बात कही गई। जिसको ग्राम वासियों ने सहमति जताते हुए कहा कि हम सबको कोवीड 19 महामारी संक्रमण काल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहन सामाजिक दूरियां बना सेनेटाइजर की उपयोग कर सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।
उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षकों आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा कोविड 19 टीकाकरण वैक्सीनेशन नियमित रूप से लगवाने लोगों को जागरूक करते हुए सहभागिता निभाने सुनिश्चित करने की भी अपील किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक महेंद्र कुमार साहू, शिक्षक राकेश कुमार साहू, मनोहर लाल साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मनोज बर्मन सहित छात्र छात्राओं की गरिमा मय उपस्थिति में करोना टीकाकरण अभियान बचाव जन जागरूकता रैली कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें मुकेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत करबाडबरी एवं अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का मार्गदर्शन सहभागिता भी सुनिश्चित रहा।