संत गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व ग्राम खपरी में धूमधाम से मनाया गया
जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत आने ग्राम पंचायत गुमा के आश्रित ग्राम खपरी में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व 18 दिसंबर को समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया।
पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाल कर सफेद ध्वजा को समाज सेवक ध्वजा वाहक द्वारा भ्रमण करते हुए सतनाम संदेश को प्रसारित किया जाता रहा।
गुरू गद्दी जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया।
संत राम सतनामी मुख्य पुजारी नव निर्मित सतनाम गुरूद्वारा भवन खपरी सहित श्याम लाल चेलक, हेमंत घृतलहरे,सुकु बारले और ग्राम वासियों की विशेष सहयोग से गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ।