छत्तीसगढ़ रत्न” से सम्मानित हुआ फुलझर ब्लड फाउंडेशन

“छत्तीसगढ़ रत्न” से सम्मानित हुआ फुलझर ब्लड फाउंडेशन
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 5 नवंबर 2021, सामाजिक संस्था फुलझर ब्लड फाउंडेशन द्वारा निरंतर जरूरत मंद लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर सम्मान कर रहे है, जिसमे सभी संचालक (कार्यकर्ताओ) सभी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक भी कर रहे है। इसी कड़ी में पिछले कोरोना काल (कोविड 19) के समय में  “मानवता की पहचान” मिशाल कायम कर हजारों लोगों की सहायता की गई है और अभी वर्तमान में भी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का पहरेदार मासिक पत्रिका के संपादक  राजेंद्र जैंन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह में फाउंडेशन के वरिष्ठ संचालक  सेतराम साहू, अनुरोध चौहान, तरुण चौहान और विल्सन महेंद्र शामिल होने के लिए 400 कि.मी.की दूरी सफर तय कर शामिल हुए। जिनका सम्मान अंबिकापुर जिले के पी जी कालेज के सामने राजमोहनी भवन में हुआ। यह सिर्फ फाउंडेशन का सम्मान ही नहीं बल्कि उन सभी रक्तवीरों का सम्मान है जो फुलझर ब्लड फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और निरंतर रक्तदान कर रहे हैं। सेतराम साहू का कहना है कि हम अभी राज्य स्तरीय पर समाज सेवा कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब राष्ट्र स्तर पर भी कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसमे अन्य राज्यों में हमारा सहयोग लोगो मिलता रहेगा। किसी भी जरूरत मंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर 6260645522 , 8815380988 इस हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे। ताकि जरूरत मंद लोगों को रक्त दान कर उनको जीवन दान मिल सकें। रक्त दान ही महादान हैं मानव समाज की सेवा भाव ही सर्वोपरी धर्म है।