भ्रामक समाचार प्रकाशित करने वाले न्यूज़ एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज एवं शीघ्र कार्यवाही करने संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया

भ्रामक समाचार प्रकाशित करने वाले न्यूज़ एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज एवं शीघ्र कार्यवाही करने संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 अक्टूबर 2021, छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एवं विधायकों व मंत्रियों को लगातार बदनाम करने की जो साज़िश मीडिया के द्वारा की जा रही है।
इससे छत्तीसगढ़ की जन भावनाओं को आहत पहुँच रही है,छत्तीसगढ़ में अस्थिरता की जो माहौल पैदा की जा रही है। शांत प्रदेश को आशाँत करने की जो रणनीति बनायी जा रही है तथा भ्रामक समाचार प्रकाशित कर प्रदेश में दंगा फ़साद कराने की रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे बदनाम करने वाले सभी न्यूज़ एजेंसियों के ख़िलाफ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के नेतृत्व में थाना सरसीवा विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के जिला बलौदाबाजार पहुँच कर  FIR दर्ज एवं शीघ्र कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे थे।