दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का घर बैठे उठाए लाभ

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का घर बैठे उठाएं लाभ 
सरायपाली-भगवान श्रीराम सृष्टि के कण-कण में वास करते हैं और उनकी पावन कथा वर्तमान समय की हर समस्या का समग्र समाधान है. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी का कथन है-श्रीराम कथा सुनने का वास्तविक फल ये होता है कि आपको प्रभु श्रीराम का प्रत्यक्ष दर्शन हो जाए. समाज को श्रीराम की ऐसी ही दिव्य कथा का रसपान कराने हेतु 09 से 15 अक्टूबर 2021 तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह कथा मात्र श्रीराम की कहानियों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि श्रीराम के साक्षात्कार की शाश्वत विधि से भी सभी को परिचित भी कराएगी. इस कार्यक्रम में विश्व भर से सभी श्रद्धालु सुविधाजनक रुप से उपस्थित हो पाएं. इसलिए यह पावन कथा संस्थान के यूट्यूब चैनल डीजेजेएस वर्ल्ड पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसारित की जा रही है. कोविड महामारी के चलते फैली नकारात्मकता के बीच यह कथा जन मानस में दिव्यता व सकारात्मकता का संचार करने हेतु संस्थान द्वारा आयोजित विलक्षण डिजिटल कथा महोत्सव ब्रह्म एवं शान्ति ब्रह्म एवं आनंद के अन्तर्गत होने जा रही; जिसका वाचन दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की शिष्या विश्वविख्यात श्रीराम कथा व्यास-साध्वी श्रेया भारती द्वारा किया जाएगा. साध्वी ने रामचरित मानस में वर्णित श्रीराम की लीलाओं की पीछे छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर करते हुए विश्व भर में असंख्य लोगों को शाश्वत भक्ति की ओर प्रेरित किया है. इस विलक्षण डिजिटल कथा महोत्सव के बारे में अधिक जानकारी हेतु अवश्य विजिट करें.डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.डीजेजेएस. ओआरजी/कथा (www.djjs.org/katha) कथा के मुख्य आकर्षण कुछ इस प्रकार रहेंगे-भगवान राम का अवतरण क्यों है एक उत्सव? भीतर के रावण को कैसे मारा जाए? क्या है राम राज्य का वास्तविक अर्थ? क्या राम मात्र मानने का विषय है या जानने का भी? इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उदाहरण सहित समाधान, भगवान राम की लीलाओं का ज्ञानवर्धक विश्लेषण, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज के समर्पित युवा शिष्य-शिष्याओं द्वारा सुमधुर भजन कार्यक्रम, यजमानों द्वारा घर बैठे डिजिटल पूजन और प्रभु की पावन पुनीत आरती.
             भगवान राम सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक आदर्श हैं. हम भी अपने जीवन में उनके गुणों को धारण कर सकें, यही इस आगामी कथा का औचित्य है. नियमित रूप से आध्यात्मिक व प्रेरणादायी विचारों से जुड़े रहने हेतु डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें- एचटीटी:डबल्यूडबल्यूडबल्यू.यूट्यूब.कम ऐड्रेस डीजेजेएस वर्ल्ड (Htt://www.youtube.com@ djjs world) और सूचनाओं के लिए घंटी के चिन्ह को दबाएं. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, विश्व में शांति एवं बंधुत्व की स्थापना हेतु कार्यरत एक सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थान है; जो अपने नौ मुख्य प्रकल्पों द्वारा समाज में व्यापक परिवर्तन ला रहा है. ये नौ प्रकल्प हैं-महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम; साक्षरता अभियान; सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम; नशा उन्मूलन कार्यक्रम; पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम; भारतीय देशी गौ संवर्धन एवं नस्ल सुधार कार्यक्रम; आपदा प्रबंधन कार्यक्रम; बंदी सुधार कार्यक्रम और नेत्रहीन एवं दिव्यांगों का सशक्तिकरण कार्यक्रम. 
"परम पूज्य श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य-स्वामी अखिलेशानंद जी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान शाखा सरायपाली जिला महासमुन्द आश्रम छत्तीसगढ़ से संदेश दिया- देखें वेबस्ट्रीम यूट्यूब/डीजेजेएस वर्ल्ड"