उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक ग्राम रीवापार में डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुई

उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक ग्राम रीवापार में डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुई
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 25 अक्टूबर 2021, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र के ग्राम रीवापार में आयोजित स्टाइल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता में शामिल हुई। इस मौके पर आयोजन समिति ने उनकी आत्मिय स्वागत की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों और आस पास क्षेत्र के ग्रामीण जनों को बधाई दी और गांव के विकास कार्य के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा कर सौगात दी।
साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बोर्ड कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्थानीय छात्रों को मंच से सम्मानित की। साथ में जनपद पंचायत सारंगढ़ के उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, रीवापार सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंनत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश ,जनपद सदस्य नरेश चौहान,गाताडीह सोसाइटी के अध्यक्ष शिव टंडनन,पुनिक अंनत ,मनोहर अनंत,गनपत  व आयोजन समिति,जन प्रतिनिधि व ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।