युवा क्षेत्रीय खेल विकास समिति सरायपाली का बैठक संपन्न

युवा क्षेत्रिय खेल विकास समिति सरायपाली का बैठक सम्पन्न

सरायपाली - महासमुन्द जिला के अन्तर्गत सरायपाली अंचल में युवा क्षेत्रिय खेल विकास समिति सरायपाली विगत 25 वर्षों से खेलों के विकास में प्रयासरत है. क्षेत्रिय खेल विकास समिति के नेतृत्व में सरायपाली के ग्रामीण अंचलों में खेल का आयोजन के कारण ही सरायपाली क्षेत्र से प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. युवा क्षेत्रीय खेल विकास समिति का बैठक ग्राम तोरेसिंहा में अध्यक्ष राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में रखी गई। उक्त बैठक में समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार पटेल सचिव सादराम अजय कोषाध्य्क्ष क्षितिपति साहु को संस्थापक के आर पटेल जी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा करके निर्णय लिया कि खेल के विकास के लिए अन्तरशालेय कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा ग्रामों में कबड्डी आयोजन करने के लिए नियम बनाया गया कि 30 कि मी की दूरी से आने वाले टीमों को प्रथम दिन मे प्रवेश दिया जायेगा और उससे अधिक दूरी के टीमों को दुसरे दिन के 12 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। तथा फाइनल मैच रात 10बजे तक कराने का निर्यण लिया गया। युवा क्षेत्रिय खेल विकास समिति में राष्ट्रीय व राज्य निर्णायक एवं जिला निर्णायक तथा खेल ज्ञानी पी टी आई शिक्षक गण जुड़े हैं. इस बैठक में संस्थापक के आर पटेल, संस्थापक सदस्य आर एस साहू, संरक्षक गण ध्रुव मलिक गिरधारी साहू अनंतसिंह नेताम, अध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष केशव सेठ जयकृष्ण चौधरी नरोत्तम बारीक, सचिव सादराम अजय, सह सचिव वरुण बाग, कोषाध्यक्ष क्षितिपति साहू, सलाहकार प्रफुल्ल बारीक हेमंत बारीक मिनकेतन पटेल, संगठन सचिव अक्षय सिदार खिरसागर कैवर्त, मीडिया प्रभारी शिव पटेल तथा मुकेश साहू उमाशंकर साहू प्रकाश प्रधान बाबूलाल भोई शंभुनाथ प्रधान भूपेन्द्र प्रधान जौशिक सामल सालिकराम प्रधान परमेश्वर प्रधान नूराधन नेपाल साहू एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे. उक्त बैठक का संचालन हेमंत बारीक ने किया.