चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ रामपुर दशहरा पर्व उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 अक्टूबर 2021, जिला बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम रामपुर में दशहरा पर्व उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने सभी ग्राम वासियों को दशहरा पर्व उत्सव और करवाचौथ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्राम पंचायत की विकास में विशेष पहल कर प्रगति प्रदान की जाएगी। आपस में प्रेम एकता और भाईचारा बनाए रखें समय वर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर जन जागृति अभियान चलाते हुए जनहित कल्याणकारी कार्यों को अग्रसर बनाएं रखें। कार्यक्रम में ग्राम वासियों आस पास क्षेत्र की विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।