खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नान अध्यक्ष व उनके परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया

 खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नान अध्यक्ष व उनके परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा धमतरी। 27 अक्टूबर 2021, प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने धमतरी पहुंच कर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के सिहावा चौक स्थित निवास में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि नान अध्यक्ष श्री अग्रवाल के पिता का देहावसान गत शनिवार 16 अक्टूबर को 91 वर्ष की आयु में हो गया था। केबिनेट मंत्री श्री भगत ने दिवंगत विद्यासागर अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।