मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखा कर रवाना किए
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बालोद। 8 अक्टूबर 2021, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने बालोद जिला अस्पताल परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर जनमेजय महोबे आदि उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रथ गॉव-गॉव भ्रमण कर नशामुक्ति हेतु जनजागरूकता लाएगा।