भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग स्तरीय पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग स्तरीय पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न
18 से 22 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित था शिविर,भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर हुए शामिल।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 25 अक्टूबर 2021, भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के मार्गदर्शन में बिलासपुर संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास का पांच दिवसीय शिविर भारत स्काउट गाइड जांजगीर-चांपा जिला द्वारा जांजगीर के जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित की गई, 22 अक्टूबर को पांच दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त एवं छत्तीसगढ़ शासन के महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता जांजगीर चांपा
विधायक नारायण चंदेल एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजि.रवि पांडेय, भारत स्काउट गाइड जांजगीर-चांपा जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, तथा इस दौरान मंचस्थ स्थितियों में जांजगीर-चांपा जिला शिक्षाधिकारी एवं भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव दिनेश कुमार कौशिक, भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्का.टीकेएस परिहार, राज्य संगठन  आयुक्त स्का. सी.एल.चन्द्राकर, दुर्ग जिला संघ के अध्यक्ष अशोक देशमुख, राज्य मुख्यालय से  स्काउट गाइड के बिलासपुर संभाग सहायक  प्रभारी भूपेंद्र शर्मा,शिविर संचालक जिला संघ अध्यक्ष-विकास तिवारी, डी.ओ.सी.बिलासपुर विजय यादव स्काउट, डी.ओ.सी.जांजगीर चांपा एम.एल.कौशिक स्काउट, मोरज सप्रे स्काउट, डी.ओ.सी.मुंगेली सूरज कसार स्काउट ,डी.ओ.सी.गाइड सक्ति कमला दपी गवेल , पुष्पा सांडिल्य गाइडर कोरबा, नगर पालिका जांजगीर नैला के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव, जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर अजय गट्टानी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समापन समारोह के अवसर पर आगंतुक अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा स्काउट अधिकारियों को स्कार्फ लगाकर स्वागत की गई। साथ ही स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा आपदा प्रबंधन पर विभिन्न कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई जिसका अतिथियों ने स्वागत किया, तत्पश्चात कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए दीपक यादव ने विस्तार पूर्वक पांच दिवसीय शिविर पर जानकारी दी तथा कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत समस्त जिलों के 153 अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने इस पांच दिवसीय शिविर में सहभागीता की, तथा शिविर के दौरान ट्रैफिक रूल, व्यक्तित्व विकास, कोविड-19 वैक्सीनेशन सहित अनेकों विषयों पर अलग-अलग सत्रों के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि स्काउट हम सभी को अनुशासन सिखाता है तथा हमें स्काउटिंग का लाभ लेना चाहिए एवं छात्र जीवन में ही इसका विशेष महत्व होता है। राज्य आयुक्त ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को भी समापन समारोह के दौरान शेयर करते हुए कहा कि मैंने भी स्काउट के क्षेत्र में काफी रुचि लेकर कार्य किया है, कार्यक्रम को जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट से हम सभी के व्यक्तित्व का विकास होता है। साथ ही स्काउटिंग के क्षेत्र में हम सभी को सक्रिय रूप से अपने छात्र जीवन में भागीदारी करनी चाहिए तथा श्री चंदेल ने शिविर के दौरान आयोजन समिति के प्रयासों को भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं को सामने आने का भी अवसर मिलता है। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पांडेय ने भी विस्तार पूर्वक विभिन्न विषयों पर जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व होता है, तथा स्काउटिंग के क्षेत्र में भी हमें नियमित रूप से सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी रखनी चाहिए एवं इंजीनियर रवि पांडेय ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भी अपनी बातें रखते हुएप्रेरणादायक उद्बोधन दिया तथा उन्होंने स्काउटिंग के छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ऐसे आयोजनों का लाभ लें तथा लाभ लेकर अपने व्यक्तित्व विकास के साथ ही अपने भविष्य को भी उज्जवल बनाएं, कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आई सभी टीमों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही संभाग स्तरीय आयोजन के संचालक मंडल के सदस्यों एवं स्काउटिंग अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं समापन समारोह के दौरान स्काउट के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सुंदर कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया एवं आयोजन के दौरान पांच दिवसीय शिविर में  कैम्प फायर, अग्नि शामक, प्राथमिक उपचार जैसे एक्टिविटी पर रोवर-रेंजर ,स्काउट-गाइड ने भाग लिया सहयोग करने के लिए जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक अजय गट्टानी एवं प्रबंधक मंडल, जांजगीर जिला मुख्यालय के ऊर्जावान एलआईसी अभिकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अग्रवाल, सहित अनेकों सहयोगी गणों का भी मंच के माध्यम से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए भी सभी सहयोगीयों का आभार व्यक्त करते हुए सदैव ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग बनाए रखने की भी बात कही गई। समापन समारोह के पश्चात भारत स्काउट गाइड के संविधान के अनुरूप ध्वज उतारकर एवं राष्ट्रगान संपन्न हुआ पांच दिवसीय शिविर के दौरान बिलासपुर संभाग के विभिन्न स्थानों से स्काउट गाइड के अधिकारी छात्र-छात्राएं मौजूद थे तथा सभी को जिला संघ की ओर से सम्मान पूर्वक रवानगी विदाई दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में जांजगीर-चांपा जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज हमें यह शिविर करने का अवसर मिला जिसके लिए हम सभी राज्य मुख्यालय के आभारी हैं। जिन्होंने हमें अवसर प्रदान किया तथा भविष्य में जांजगीर-चांपा जिले में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को और अधिक सक्रियता के साथ हम सभी संपादित करेंगे एवं सभी का सहयोग हमें यूं ही मिलता रहेगा समापन शिविर के दौरान सक्ति जिले से डी.ओ.सी.स्काउट राजकुमार पटेल, बिलासपुर जिले से डी.ओ.सी.गाइड बीना यादव , राम नारायण सायतोड़े प्रभारी, दिव्या शुक्ला  सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।