न्यू विस्टा कंपनी रिसदा द्वारा संचालित सिलाई - कढ़ाई एवं ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केन्द्र में नव प्रवेशी प्रशिक्षणार्थी का स्वागत व प्रशिक्षण पूरा कर लिए प्रशिक्षणार्थियों के विदाई कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
अनिल जांगड़े गौंतरिहा संवाददाता प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 9 अक्टूबर 2021, न्यू विस्टा कंपनी रिसदा के सी.एस.आर. विभाग प्रमुख राजू बनर्जी के निर्देशन व चन्द्रशेखर उपाध्याय सीनियर मैनेजर के मार्ग दर्शन में ग्राम रिसदा, मनरेगा भवन में आयोजित सिलाई - कढ़ाई एवं ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केन्द्र में नव प्रवेशी सभी प्रशिक्षणार्थी का स्वागत व प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र खुंटे सरपंच रिसदा,विशिष्ट अतिथि परेश वैष्णव उप सरपंच,जितेन्द्र धुरंधर पंच व सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष तथा राम कुमार दास वरिष्ठ उप प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग बलौदाबाजार उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किए गए। जितेन्द्र खुंटे अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को आगे बढ़ने प्रेरित करते हुए अपना आशीर्वाद दिए। उप सरपंच श्री वैष्णव ने कहा कि आस पास जितने भी प्रशिक्षण संस्थाएं है उनमें से न्यू विस्टा कंपनी के सी एस आर विभाग स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने व अन्य सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गांवों के विकास में हमेशा तत्पर है। इसके लिए विभाग के प्रमुख राजू बनर्जी को धन्यवाद ज्ञापित किए तथा सहयोगी श्री उपाध्याय के जनहित कार्यो को भी सराहा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे आकर स्वरोजगार अपनाना चाहिए। जिला उद्योग विभाग के उप प्रबंधक श्री दास ने स्वयं के व्यवसाय करने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन दिए। साथ ही प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार अपना चुके तारणी वर्मा रिसदा, राकेश्वरी साहू पुरैना, गंगा ध्रुव खम्हरिया, श्रीमती जानकी वर्मा रिसदा आदि ने स्वयं के व्यवसाय से हो रहे लाभ के बारे जानकारी दिए। कार्यक्रम में सिलाई - कढ़ाई प्रशिक्षिका श्रीमती क्रीति सिन्हा, ब्यूटिशियन प्रशिक्षिका, श्रीमती राजेश्वरी साहू, समन्वयक कुमारी ममता वर्मा, स्वयं सेवी शिक्षिका श्रीमती गायत्री वर्मा, कम्प्यूटर प्रशिक्षक मनोज सेन,सहित भूनेश्वरी, माधुरी, कल्पना,प्रतिभा, मधु, संतोषी, शारदा, किरण ध्रव, संगीता, आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। सीनियर मैनेजर चन्द्रशेखर उपाध्याय कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किए।