सुनील पटेल आरंग निवासी ने 503 किलोमीटर सफर करके रक्तदान किए
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 8 अक्टूबर 2021, रक्तदान महादान, रक्तदान मानवता की पहचान। फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की इस स्तुति वाक्य को सत्य साबित कर दिखाया आरंग निवासी शिक्षक सुनील पटेल ने जिनका रेयर ब्लड ग्रुप B- हैं। कुछ दिन पहले उड़ीसा से बहुत रेयर ब्लड ग्रुप केस आ रहे थे। जिसमें फाउंडेशन के संचालक कुंज बिहारी डडसेना को पता चला की एम्स हॉस्पिटल भुनेश्वर (उड़ीसा) में किसी को B- (निगेटिव) रक्त की आवश्यकता है और डडसेना जी ने हमारे रेगुलर डोनर सुनील पटेल से संपर्क किए। जैसे ही पटेल जी को पता चला तो विलंब न करते हुए जान बचाने के लिए तुरंत भुनेश्वर (उड़ीसा) के लिए निकल गए और अपना 17 वाँ रक्तदान कर मरीज की जान बचाएँ। फाउंडेशन के पूरे संचालकों की तरफ से सुनील पटेल को आभार व्यक्त करते हुए, लोगो को जागरूक करने के लिए 503 किलोमीटर की दूरी तय कर रक्तदान करने पर अनंत शुभकामनाएँ और गर्व महसूस करते हुए फाउंडेशन की तरफ से उन्हें ऐसे विषम परिस्थिति में आगे आने पर धन्यवाद दी गई। जरूरत मंद लोगो के लिए उम्मीद बनी हुई है फुलझर ब्लड फाउंडेशन व पूरी टीम ने एक बार फिर एक सिद्ध किया की रक्तदान महादान है और इसी से मानवता की पहचान है।